पश्चिम बंगाल में बहरामपुर से तृणमूल उम्मीदवार पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान ने सियासी पिच पर बैटिंग शुरू कर दी है। यूसुफ ने गुरुवार से अपने अभियान की शुरुआत की। मीडिया से भी बात की। खुद को बाहरी बताने पर पलटवार भी किया। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गुजरात से हैं, लेकिन वाराणसी से चुनाव लड़ते हैं। मैं यहां से चुनाव लड़ूं, तो इसमें क्या समस्या है?
यूसुफ पठान ने आगे कहा, मैं भी गुजरात से चुनाव लड़ने बंगाल आया हूं, तो बाहरी कैसे हो गया? मैं बंगाल का बच्चा हूं। गुजरात मेरी जन्मभूमि है और प. बंगाल मेरी कर्मभूमि है। बहरामपुर सीट से यूसुफ पठान का मुकाबला कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी से होगा। कांग्रेस ने गुरुवार को अधीर रंजन को इस सीट से उम्मीदवार घोषित किया है