{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"square_fit":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}

कुछ ही दिनों में टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो रही है। इसके लिए सभी टीमों ने पहुंचना शुरू कर दिया है। इस बार ये टूर्नामेंट अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेला जाना है। लेकिन अमेरिका के कारण एक खिलाड़ी का टी20 वर्ल्ड कप खेलने का सपना टूट गया है। ये खिलाड़ी हैं नेपाल के स्पिनर संदीप लामिछाने अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में होने वाला ये वर्ल्ड कप 2 जून से शुरू हो रहा है।

इस वर्ल्ड कप में नेपाल की टीम को भी हिस्सा लेना था और संदीप इस टीम के अहम सदस्य हैं। लेकिन अब वह इस वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएंगे।इसका कारण ये है कि अमेरिका ने संदीप को वीजा देने से इनकार कर दिया है। ये दूसरा मौका है जब संदीप का वीजा नामंजूर कर दिया गया है। नेपाल की सरकार और नेपाल क्रिकेट संघ ने संदीप का साथ दिया लेकिन इन दोनों के तमाम प्रायसों के बाद भी अमेरिका ने संदीप को वीजा नहीं दिया।

नेपाल क्रिकेट संघ के प्रवक्ता ने कहा, ” नेपाल की सरकार, नेपाल क्रिकेट बोर्ड, खेल मंत्रालय द्वारा उठाए गए जरूरी कदमों के बाद भी अमेरीका ने संदीप को वीजा देने से मना कर दिया है। वहीं अमेरिका दूतावास ने कहा है कि वह वीजा के मामले में एक केस पर कुछ नहीं कह सकते क्योंकि ये बातें गुप्त रखी जाती हैं।

संदीप पर एक लड़की ने रेप के आरोप लगाए थे। ये लड़की नाबालिग थी और इसी कारण संदीप की मुश्किलें बढ़ गईं थीं। जिला कोर्ट ने संदीप को इस मामले में आठ साल की सजा सुनाई थी। इसी के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था। संदीप ने फिर इस मामले में हाई कोर्ट का रुख किया था जिसमें वह बरी हो गए थे। उनका अमेरिका का विजा रिजेक्ट होने के बाद नेपाल के लोगों में काफी गुस्सा है और वह इसके खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं।

 

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *