क्विंटन डिकॉक की 81 गेंद की ताबड़तोड़ पारी के बाद मैन ऑफ द मैच मयंक यादव (14 रन पर तीन विकेट) की तूफानी गेंदबाजी के दम पर लखनऊ सुपरजायंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) टी20 मैच में मंगलवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 28 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

मयंक यादव ने अपना जबरदस्त फॉर्म जारी रखा और मंगलवार को तीन विकेट लेकर लखनऊ सुपर जाइंट्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर शानदार जीत दिलाई. कुछ दिन पहले पंजाब किंग्स के खिलाफ 155.8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले मयंक (Mayank Yadav Fastest Ball in IPL 2024) ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंद 156.7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी.

मयंक यादव को लेकर पूर्व दिग्गज ब्रेटली ने कहा कि अगर मयंक अपनी गेंदबाजी एक्शन पर ध्यान देंगे, तो वह 4 से 5 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार अधिक पा सकेंगे। आपकी बता दें मयंक पहले ही 157 की रफ्तार से गेंदबाजी कर चुके हैं, अगर वह ब्रेट ली की राय मानकर अपने बॉलिंग एक्शन पर ध्यान देंगे, तो वह 5 किलोमीटर अधिक रफ्तार पा सकेंगे।

इसका मतलब है कि वह शोएब अख्तर का भी रिकॉर्ड तोड़ देंगे, क्योंकि क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड अभी शोएब अख्तर के नाम दर्ज है। अख्तर ने अधिकतम 161.3 की रफ्तार से गेंद फेंकी है।

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *