बाहुबली मुख्तार अंसारी की बांदा जेल में तबीयत बिगड़ गई है. बीते दिनों मुख्तार ने खुद को जहर देने का आरोप भी लगाया था कड़ी सुरक्षा के बीच अंसारी को अस्पताल लाया गया. अधिकारियों ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया लेकिन एक पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की कि वह अभी अस्पताल में हैं. पुलिस प्रशासन ने मेडिकल कॉलेज को छावनी में तब्दील कर दिया है.
आपको बता दें कुछ दिन पहले मुख्तार अंसारी ने कहा था कि उनकी जान को खतरा है. उन्होंने आशंका जताई थी कि जेल में उन्हें धीमा जहर दिया जा रहा है. इस मामले में लापरवाही बरतने पर बांदा जेल के जेलर और दो डिप्टी जेलर को निलंबित कर दिया गया. साथ ही अनुशासनात्मक कार्रवाई भी शुरू की गयी.
मुख्तार से मिलने बांदा पहुंचे परिजनों का दावा है कि उन्हें मुख्तार अंसारी से मिलने नही दिया गया. परिजन ने कहा कि जेल प्रशासन से लिखित आदेश लाये. परिजनों की मांग है कि बाहर बड़े अस्पताल में मुख्तार का इलाज प्रशासन कराए. फिलहाल मेडिकल कॉलेज के icu में मुख्तार का इलाज चल रहा है.