शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ गुरुवार को रिलीज हो गई है फिल्म को देखने के लिए लोगों में काफी उत्साह है। फिल्म देखने के बाद दर्शकों ने फिल्म की तारीफ की है वहीं क्रिटिक भी फिल्म को एंटरटेनमेंट से फुल बता रहे हैं फिल्म क्रिटिक सुमित कडेल ने ‘जवान’ को बड़ी ब्लॉकबस्टर कहा है। सुमित ने ‘जवान’ को एटली के डायरेक्शन में बनी सबसे बेहतरीन फिल्म बताया है।

सुमित ने फिल्म को 5 में से साढ़े चार स्टार देते हुए कहा है कि एटली ने एक शानदार मास अपीलिंग स्क्रिप्ट लिखी है जिसमें इमोशन और प्रेरणा दोनों है। ये दर्शकों के हर वर्ग को पसंद आएगी।

फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट रोहित जायसवाल ने जवान को 5 में से 4 स्टार दिए हैं। रोहित ने ट्विटर पर जवान के लिए लिखा, ऑल टाइम मास मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म। शाहरुख खान की अब तक की शीर्ष 5 बड़ी फिल्मों में से एक है। दुनिया के लिए शाहरुख का संदेश कि वह ही इंडस्ट्री के बादशाह हैं।

ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने भी जवान को मेगा ब्लॉकबस्टर बताया है। उन्होंने फिल्म को हार्डकोर मसाला एंटरटेनर कहा है। जवान में शाहरुख खान के साथ विजय सेतुपति, नयनतारा, दीपिका पादुकोण और रिद्धि डोगरा भी नजर आई हैं। फिल्म 3 भाषाओं में रिलीज हुई है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग में जबरदस्त कमाई की है। माना जा रहा है कि फिल्म शाहरुख की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो सकती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *