पिछले दिनों बीजेपी ने 195 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट भी जारी कर दी। अब आगे के नामों पर चर्चा चल रही है। इस बीच, बीजेपी ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से संपर्क किया है। शमी को लोकसभा चुनाव में बीजेपी टिकट दे सकती है। आजतक’ की रिपोर्ट के अनुसार, मोहम्मद शमी को बीजेपी चुनाव में उतारने के बारे में सोच रही है।

इसके लिए उनसे संपर्क भी किया जा चुका है। हालांकि, शमी ने अब तक आखिरी फैसला नहीं लिया है। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि मोहम्मद शमी से बातचीत के दौरान उन्हें पश्चिम बंगाल से चुनाव लड़ने के लिए कहा गया। बीजेपी शमी को बंगाल की बशीरहाट लोकसभा सीट से उतारना चाहती है। अभी इस सीट से तृणमूल कांग्रेस की नुसरत जहां सांसद हैं ।

मोहम्मद शमी पश्चिम बंगाल से घरेलू क्रिकेट भी खेल चुके हैं। वहीं, उनके भाई मोहम्मद कैफ भी पश्चिम बंगाल की ओर से रणजी खेलते हैं। इस साल की शुरुआत में खेले गए एक मुकाबले में शमी के भाई ने काफी दमदार प्रदर्शन भी किया था। पश्चिम बंगाल से मोहम्मद शमी का जुड़ाव होने की वजह से बीजेपी उन्हें वहीं से टिकट देने पर विचार कर रही है।

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *