हमास के साथ पहले से ही जंग लड़ रहा इजरायल अब दोहरे मोर्चे पर घिर गया है। ईरान ने रातभर इजरायल की धरती पर ड्रोन हमले किए। एक तरफ ईरान ने इजरायल को नई टेंशन दे दी है। वही दूसरी तरफ हमास ने भी अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। इजरायल ने कहा है कि हमास ने संघर्षविराम प्रस्ताव को खारिज कर दिया।
गाजा पट्टी में इजरायल के भीषण नरसंहार के बाद भी हमास ने इजरायल के आगे घुटने नहीं टेके हैं। मोसाद का कहना है कि हमास के नेता याह्या सिनवार “ईरान के साथ तनाव का फायदा उठाना जारी रखे हुए हैं” और “मानवीय समझौता और बंधकों की रिहाई अभी करने वाला है।
मोसाद का यह बयान इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय द्वारा जारी किया गया है। इजरायल की तरफ से यह कहा गया है कि हमास के साथ संघर्ष विराम को मुमकिन बनाने की उसने काफी कोशिश की लेकिन, हमास अपनी जिद पर अड़ा है।
हमास और इजरायल के बीच युद्धविराम की बातचीत अमेरिका, कतर और मिस्र की मध्यस्थता में चल रही है। इजरायल का अचानक दिया बयान तब सामने आया है जब पिछले हफ्ते यहूदी देश ने कहा था कि संघर्षविराम की बातचीत काफी सकारात्मक चल रही है और जल्द ही परिणाम सामने आएंगे।