{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"square_fit":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}

इजरायल पर ईरान के ड्रोन और मिसाइल हमले को तीन दिन बीतने को हैं लेकिन अभी तक इजरायल पलटवार नहीं कर सका है। वहां की युद्ध कैबिनेट लगातार बैठक कर रही है और हमले की रणनीति बना रही है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोमवार को 24 घंटे के अंदर दो बार युद्ध कैबिनेट की मीटिंग की है। इस बीच, इजरायल के सेना प्रमुख ने कहा है कि इस सप्ताह के अंत तक उनका देश ईरान के हमले का जवाब देगा।

उन्होंने कहा कि कई पश्चिमी देशों ने इजरायल से मध्य पूर्व में संघर्ष को बढ़ने से रोकने का आग्रह किया है। हालांकि, इजरायली फोर्स ने आज सेंट्रल और अपर गलीली इलाके में युद्ध का मॉक ड्रिल किया और उसके विध्वंसक विमानों ने आसमान में उड़नें भरीं। इसके अलावा टैंक और बख्तरबंद वाहन भी सड़कों पर उतरे। IAF के कई लड़ाकू विमान आज आसमान में एक साथ उड़ते और युद्धाभ्यास करते नजर आए।

इस बीच, इजरायल ने दक्षिणी लेबनान में हवाई हमले कर हिज्बुल्लाह के कई ठिकानों को तबाह किया है। दूसरी तरफ ईरान ने एक वार वीडियो जारी कर इजरायल को धमकी दी है और कहा है कि हम किसी भी हमले का जवाब देने के लिए तैयार हैं। ईरान ने अपने वीडियो संदेश में कहा है कि अगर इजरायल ने हमला किया तो वह सेकंड भर में पलटवार करेगा और इस बार 12 दिनों का इंतजार नहीं करेगा।

ईरान के उप विदेश मंत्री अली बाघेरी कानी ने चेतावनी दी है कि इस बार उनका देश दोगुनी ताकत से इजरायल पर हमला बोलेगा और करीब 400 मिसाइल एकसाथ दागेगा। बाघेरी ने कहा कि ईरान ने करीब 1000 मिसाइल तैयार रखे हैं। बाघेरी ने कहा कि हम कई सालों से इस दिन का इंतजार कर रहे थे।

 

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *