देश के चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. अब इन चारों राज्यों में सरकार बनाने की कवायद शुरू होगी. एक तरफ जहां तेलंगाना में कांग्रेस ने बड़ी जीत हासिल की तो वहीं भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में जीत कर अपना दमखम दिखाया।
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में महज 16 वोट से कांग्रेस के प्रत्याशी शंकर ध्रुवा चुनाव हार गए कांकेर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार आशा राम नेताम ने कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी शंकर ध्रुवा को केवल 16 वोटों से चुनाव हरा दिया. आशा राम नेताम को 67,980 वोट मिले.
राजस्थान की सबसे करीबी जीत कोटपूतली विधानसभा सीट पर भाजपा के उम्मीदवार हंसराज पटेल ने कांग्रेस के राजेंद्र सिंह यादव को 321 वोटों से हराया. उन्हें 67,716 वोट मिले.
तेलंगाना की चंद्रयानगुट्टा विधानसभा सीट से असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी को 99776 मत मिले हैं और वह अपने बीआरएस प्रतिद्वंदी से 81660 मतों से जीत गए। दूसरे नंबर पर रहे बीआरएस मुप्पी सीतारम रेड्डी को 18116 मत मिले हैं। तीसरे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कौड़ी महेन्दर हैं।