फेसबुक और इंस्टाग्राम की सेवाएं मंगलवार रात अचानक डाउन हो गईं। देश और दुनिया के विभिन्न हिस्सों में तमाम यूजर्स ने परेशानी महसूस की। इसके बाद सोशल मीडिया साइट एक्स के मालिक एलन मस्क ने ट्वीट करके इस पर तंज कसा। बता दें कि मंगलवार रात अचानक फेसबुक और इंस्टाग्राम डाउन हो गए। फेसबुक पर जहां लोगों का अकाउंट अपने आप लॉगआउट हो जा रहा था। वहीं, इंस्टाग्राम पर लोगो की फीड रिफ्रेश नहीं हो पा रही थी।
मस्क ने अपने ट्वीट में लिखा कि अगर आप यह पढ़ रहे हैं तो इसका मतलब है कि हमारे सर्वर सही ढंग से काम कर रहे हैं। एलन मस्क का यह ट्वीट देखते ही देखते वायरल हो गया। करीब आधे घंटे में ही इसे तकरीबन 5 मिलियन लोगों ने देख लिया था।
इसके अलावा कुछ यूजर्स ने यूट्यूब को लेकर भी शिकायत की। लोगों ने इसको लेकर ट्वीट करना शुरू कर दिया। बाद में मेटा के कम्यूनिकेशन डायरेक्टर एंडी स्टोन ने इसको लेकर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि लोगों को हमारी सेवाओं को लेकर परेशानी हो रही है। इसे ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है।